JOBS: केवी और नवोदय में 8000 वैकेंसी, आवेदन की शुरुआत 27 सितंबर को सुबह 9 बजे से होगी, जबकि 17 अक्तूबर देर रात 12 बजे तक आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन फॉर्म 9 अक्तूबर रात 12 बजे तक भरे जा सकते हैं।
केवीएस के कुल पद
प्रधानाचार्य: 90
पीजीटी: 690
टीजीटी: 926
प्राथमिक शिक्षक: 4,348,
शिक्षक (संगीत): 151
एनवीएस के कुल पद
सहायक आयुक्त: 02
प्रधानाचार्य: 40
पीजीटी : 880
टीजीटी: 660
अन्य श्रेणी: 255
तीसरी भाषा शिक्षक: 235
केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) और नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने 8,270 से ज्यादा पदों पर भर्ती शुरू की है। दोनों संगठनों की भर्ती परीक्षा का आयोजन पहली बार सीबीएसई करेगा। केवीएस के खाली पदों की सूचना में वे पद भी शामिल हैं, जिनकी परीक्षा पिछले साल रद्द हुई थी।
केवीएस के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in और www.mecbsekvs.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कोई ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन की शुरुआत 27 सितंबर को सुबह 9 बजे से होगी, जबकि 17 अक्तूबर देर रात 12 बजे तक आवेदन किया जा सकता है।
के. वी. एस. की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन फॉर्म 9 अक्तूबर रात 12 बजे तक भरे जा सकते हैं।
केवीएस के कुल पद
प्रधानाचार्य: 90
पीजीटी: 690
टीजीटी: 926
प्राथमिक शिक्षक: 4,348,
शिक्षक (संगीत): 151
एनवीएस के कुल पद
सहायक आयुक्त: 02
प्रधानाचार्य: 40
पीजीटी : 880
टीजीटी: 660
अन्य श्रेणी: 255
तीसरी भाषा शिक्षक: 235
केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) और नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने 8,270 से ज्यादा पदों पर भर्ती शुरू की है। दोनों संगठनों की भर्ती परीक्षा का आयोजन पहली बार सीबीएसई करेगा। केवीएस के खाली पदों की सूचना में वे पद भी शामिल हैं, जिनकी परीक्षा पिछले साल रद्द हुई थी।
केवीएस के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in और www.mecbsekvs.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कोई ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन की शुरुआत 27 सितंबर को सुबह 9 बजे से होगी, जबकि 17 अक्तूबर देर रात 12 बजे तक आवेदन किया जा सकता है।
के. वी. एस. की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
No comments:
Post a Comment